Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक आ धमका हाथियों का झुंड

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में शाम ढलते ही या फिर गर्मी अधिक पड़ते ही हाथियों का झुंड अक्सर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाता है। आए दिन हाथियों का झुण्ड कोटद्वार से दुगड्डा के बीच पांचवे मील पर या सिद्धबली मंदिर के सामने सड़क पर दिखयी पड़ते है। हाथी पानी पीने के लिए अक्सर इस मार्ग से होकर खोह नदी में उतरते हैं और अचानक हाईवे पर आ जाते है, जिस के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। इसी क्रम में आज गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का झुंड आ धमका और एक के बाद एक हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गया और काफी देर तक वहीं रुका रहा। जिस से करीब 30 मिनट तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। 

वहीं, इस दौरान राहगीरों द्वारा हाथियों का वीडियो भी बनाया गया। इस बात की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तुरंत ट्रैफिक रोका और हाथियों को नीचे खोह नदी में खदेड़कर हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने वेद शास्त्र अनुसंधान केंद्र का किया उद्घाटन, कहा - देवभूमि के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि


Comments