उत्तर नारी डेस्क
बता दें, उत्तराखण्ड राज्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत" 12 जून से 26 जून तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया रहा है। इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही एवं युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 15 जून को एएनटीएफ टीम कोटद्वार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ए.वी.एन. स्कूल हल्दूखाता, कलालघाटी, कोटद्वार के छात्र-छात्राओं के मध्य नशे के विरुद्ध ऑनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर जागरुकता अभियान चलाया गया। प्रतियोगिता मे विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व आम जनमानस को नशे दूर रहने व नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
यह भी पढ़ें - नहाने गए युवक की धौरा डैम में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम