Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यातायात पुलिस ने तैयार की पॉकेट पार्किंग

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वारवासियों को जाम के झाम से मुक्ति दिलवाने के लिए कोटद्वार की यातायात पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। वीकेंड पर श्री सिद्धबली मंदिर और पर्यटन नगरी लैंसडौन जाने वाले यात्रियों के कारण से शहर की सड़कों पर जाम लग जाता है। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के कारण अन्य वाहन रेंग-रेंग कर चलते है, जिससे निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने पार्किंग हेतु श्री सिद्धबली मंदिर के निकटतम स्थानों को चिन्हित कर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करवाने हेतु जे0सी0बी0 मशीन की मदद से पार्किंग स्थलों की मरम्मत कर दुरस्त करवा रही है। साथ ही नये-नये स्थानों की साफ सफाई करवाकर पॉकेट पार्किंग तैयार की गई। 

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में भगवान हनुमान जी का प्रसिद्ध श्री सिद्धबली मंदिर स्थित है। जो अपने आप में एक आलौकिक धार्मिक स्थल है। ऐसे में सिद्धबली मंदिर में दर्शन के लिए हर दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। प्रदेश ही नहीं विभिन्‍न राज्‍यों से श्रद्धालु यहां आकर मन्‍नत मांगते हैं। जिसके चलते यातायात पुलिस के लिए यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता था। जिसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस निरीक्षक शिव कुमार ने पार्किंग स्थलों की मरम्मत कर दुरस्त करवाने और नये-नये स्थानों की साफ सफाई करवाकर पॉकेट पार्किंग तैयार करने का निर्णय लिया गया। जो भविष्य में काबिले तारीफ साबित हो। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस की नशा विरोधी मुहिम का असर, 7.5 स्मैक के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार


Comments