Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : लाखो की चोरी करने वाले ड्राइवर को पुलिस ने धर दबोचा, पहुँचाया सलाखों के पीछे

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 21.06.2023 को अपराह्न समय 14.05 बजे पर वादिनी डॉ0 अर्जना रानी पुत्री ओमप्रकाश निवासी-286 स्नेहकुंज कालोनी, जौनपुर दक्षिण, कोटद्वार पौड़ी द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अनूप चौहान नाम के व्यक्ति जिसको मैने ड्राइवर रखा था जो कि मेरी गैर मौजूदगी में मेरे घर से एक हैड बैग जिसमें ₹3 लाख 20 हजार, कार की चाबी और हस्ताक्षरित चैक चोरी करके ले गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर दिनाँक 21.06.2023 को मु0अ0स0-129/2023, धारा-381 बनाम अनूप चौहान पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा चौरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर दबिश और  पतारसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अनूप चौहान पुत्र जगदीश चौहान, निवासी-ग्रास टन गंज, थाना- कोटद्वार, जनपद पौड़ी को उधान विभाग तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹2500/- के ईनाम घोषणा की गयी।


Comments