Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : फैक्टरी में काम करते समय मशीन की चपेट में आकर कटा श्रमिक का हाथ

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित सिरमौर नॉन वोवन इंडस्ट्रीज में कार्यरत एक श्रमिक का हाथ मशीन की चपेट में आने से कट गया है। आनन-फानन में कर्मचारी द्वारा घायल श्रमिक को देवी मंदिर, कोटद्वार स्थित निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां से श्रमिक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर भेज दिया। 

जानकारी अनुसार, घटना बीते सोमवार देर शाम की है। जहां फैक्टरी में कार्य करते हुए श्रमिक का हाथ मशीन की चपेट में आकर कटने से वह बुरी तरह घायल हो गया। इस संबंध में कण्वघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि झंडीचौड़ उत्तरी निवासी सूरज (18) पुत्र महावीर सिंह सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित सिरमौर नॉन वोवन इंडस्ट्रीज में कार्यरत है। फैक्टरी में कार्य करते हुए श्रमिक का हाथ मशीन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे देवी मंदिर, कोटद्वार स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। श्रमिक के परिजन उसे इलाज के लिए मेरठ ले गए हैं। कोटद्वार भाबर के श्रमिक संगठनों की ओर से पुलिस प्रशासन और श्रम विभाग से सभी फैक्टरियों में सुरक्षा व श्रमिकों के कल्याण से जुड़े प्रकरणों की जांच कराने की मांग की गई है।  

Comments