Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : फैक्ट्री में काम करते वक्त मशीन की चपेट में आया श्रमिक, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान स्थित स्टील फैक्ट्री में काम करने के दौरान श्रमिक का हाथ व सिर मशीन की चपेट में आ गया। जिसे मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने आनन फानन में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई। 

बता दें, ये घटना शुक्रवार दोपहर की है। जब झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी 38 वर्षीय सुरेश पुत्र मोती राम एक स्टील फैक्ट्री की मशीन में लोहा गलाने का कार्य कर रहा था। तभी अचानक चलती मशीन के पट्टे में उसका हाथ फंस गया और वह दर्द से चीखता हुआ सुरेश जब हाथ को बाहर खींचने के लिए नीचे झुका तो उसका सिर में पट्टे में आ गया। यह देख आसपास काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने तुरन्त मशीन को बंद किया और उसे गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि मशीन की चपेट में आने से श्रमिक का हाथ व सिर बुरी तरह कुचल चुका था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें - यात्रा मार्ग पर शराब तस्करी कर रहे 6 नेपालियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Comments