Uttarnari header

उत्तराखण्ड में झोंकेदार हवा और झक्कड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तूफान (60-70 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गयी है। बता दें, मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जना, बिजली चमकने, बारिश की बौछार और झक्कड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने, बौछार और झोंकेदार हवा चलने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह जिलो में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। 


Comments