उत्तर नारी डेस्क
मध्यप्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का देवभूमि उत्तराखण्ड में आगमन हुआ है। रविवार को उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। बद्रीधाम पहुंचने से पहले धीरेंद्र शास्त्री का हैलीपैड पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री बद्री विशाल के मंदिर पहुंचे। फिर उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया। धीरेंद्र शास्त्री बद्रीनाथ धाम में साधु-संतों से भी मिले।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 11 बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्पेशल चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट के देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट वह जैसे ही पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन, कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ ही लोग उनके साथ तस्वीर ले पाए। जिसके बाद बाबा एयरपोर्ट से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। अपने सोशल मीडिया पेज पर उत्तराखण्ड दौरे की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि वो उत्तराखण्ड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। इस बार धीरेंद्र शास्त्री भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लेने उत्तराखंड पहुंचे हैं।
बता दें, बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था। जिस कारण उनके एयरपोर्ट आने के बाद ही एयरपोर्ट कर्मियों को पता चला। गौरतलब है कि वह 27 जनवरी को भी उत्तराखण्ड पहुंचे थे। उन्होंने यहां आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने अपने और चमत्कार के विरोधियों को नसीहत देते भी नजर आए। उन्होंने कड़े रुख में कहा कि सब एक साथ 'मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे'।
तीर्थस्थलों को न बनाए पिकनिक स्पॉट
धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बद्रीनाथ धाम धरती का बैकुंठ है। यहां भगवान बद्रीनाथ के साथ ही पवित्र साधु-संतों के भी दर्शन होते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि तीर्थों को पवित्र और गरिमा बनाए रखें। तीर्थों को पिकनिक और प्रदर्शन का स्थल न मानकर दर्शन का स्थल मानें। यहां आकर आत्म अनुभूति करें, गुरु मंत्र का जप करें। उन्होंने कहा तन की शुद्धि होती है स्नान से, मन की शुद्धि तीर्थ में कथा सुनने से और धन की शुद्धि दान से होती है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKD ने जिला कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में पुनर्गठन बैठक का किया आयोजन