उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पुरोला में अभी लव जिहाद का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यहां के पौड़ी गढ़वाल में अब धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एक मुस्लिम पिता-पुत्र का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि दोनों एक गैर मुस्लिम युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मामला पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर इलाके का है। यहां एक युवती की सहेली के जरिये कुछ साल पहले एक युवक से मुलाकात हुई थी। युवक व युवती का मेलजोल बढ़ने लगा और युवक ने युवती को इस्लाम अपनाने, हिजाब पहनने और नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया है।इसमें युवक के पिता ने भी सहभागिता निभाई। इतना ही नहीं, युवक उस पर शादी करने के लिए भी दबाव डालता रहा। वहीं, बेटी के बदलते व्यवहार को देख युवती के माता-पिता ने उससे पूरी जानकारी ली तो बेटी ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद, युवती के पिता ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी मुजीब खान (22) व उसके पिता बाबू खान (45) निवासी यूपी बदायू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक आ धमका हाथियों का झुंड