Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने युवाओं को दी ये हिदायत, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत युवाओं को स्टंटबाजी, तेज गति से वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पूणर्तः पालन करने के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल व यातायात उप निरीक्षक नीरज शर्मा द्वारा श्रीनगर क्षेत्र के बाइक और स्कूटी सवार युवक-युवतियों को रेलवे पुल के निकट एसडीआरएफ कैंप के पास एकत्रित कर सभी युवाओं को स्टंटबाजी न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पूणर्तः पालन करने व रोड़ सेफ्टी के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही युवाओं को बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Comments