Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : कांवड़ मेला के दृष्टिगत नीलकण्ठ क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

 उत्तर नारी डेस्क 

श्री नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानों, फड़-फेरी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये थाना प्रभारी निरिक्षक लक्ष्मण झूला को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में दिनांक 07.06.023 को आगामी कांवड़ मेला-2023 के दृष्टिगत तहसीलदार यमकेश्वर एवं नीलकण्ठ चौकी प्रभारी द्वारा मय पुलिस बल, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के कार्मिकों को साथ लेकर नीलकण्ठ महादेव मंदिर से जिला पंचायत बैरियर तक सड़क किनारे निर्माण किए गए 15 अवैध कच्ची दुकानों को हटाया गया। इसके अतिरिक्त 28 अवैध रूप से अतिक्रमित करती दुकानें व सड़क किनारे लगी 69 फड़-फेरी को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस दिए गये। साथ ही बताया गया कि उक्त अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लें अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध सामान जब्ती की कार्यवाही के साथ-साथ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस की अंजना "वुशू" की इंटरनेशनल निर्णायक मंडल में शामिल


Comments