उत्तर नारी डेस्क
बता दें, बीते दिन 13 जून को समय 4:18 बजे कोतवाली बागेश्वर/फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई कि गिरेछीना फल्यांटी गांव सोमेश्वर रोड के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। प्राप्त सूचना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिये रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पिकअप संख्या- UK018 CA-6994कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर गिरेछिना मोटर मार्ग नैलगाड़ के समीप गहरी खाई में गिरा था कोतवाली पुलिस टीम /फायर रेस्क्यू टीम द्वारा अथक प्रयासों से व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर बिना देरी किए कोतवाली के वाहन से इलाज हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।
इस हादसे में 3 की मौत हो गई जबकि 03 घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 6 लोग सवार थे जो कि द्वाराहाट से बेरीनाग में लगने वाले मेले इत्यादि के लिए जा रहे थे। वाहन में प्लास्टिक का सामान, कास्मेटिक्स का सामान तथा अन्य घरेलू उपयोग का सामान था। पुलिस द्वारा उक्त सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
वाहन में सवार कुल व्यक्ति
- मो0 सुलेमान पुत्र अमिन शाह उम्र 21 वर्ष
- असलम उम्र 40 वर्ष
- साजिद उम्र 30 वर्ष
- जेहरान पुत्र रियायत खान उम्र 21 वर्ष
- आकाश पुत्र रमेश उम्र 20
- इरशाद अली पुत्र शौकत अली
निवासी - केलाखेड़ा बाजपुर
घटना में मृतकों का नाम
01-इरशाद अहमद,
01- असलम
03- साजिद
यह भी पढ़ें - मुस्लिम यूथ मोर्चा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन