उत्तर नारी डेस्क
द्वाराहाट, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों के ग्रीष्मावकाशों के चलते यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई। मेरी पृथ्वी, मैं ही सवारूं थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार पोस्टर और स्लोगन बनाकर विद्यालय के ग्रुप में साझा किए। प्रियांशु, वैष्णवी, नवीन, दिव्या, दिया, नीरज, हर्षिता के पोस्टर सभी के द्वारा सराहे गए।
कार्यक्रम समन्वयक दीपक पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय खुलने पर इन बच्चों को प्रमाणपत्र और पुरूस्कार प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर आयोजित ऑनलाइन गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ध्यान सिंह रौतेला ने कहा कि अपनी पृथ्वी के पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने सभी से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। गोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों पंकज पंत, विनोद पंत, चंदन बोरा, दीपक पांडे, गोविंद बिष्ट ने अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें - नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम