Uttarnari header

uttarnari

SBI के मुख्य महाप्रबंधक ने CM धामी से की मुलाकात, राहत और पुनर्वास के लिए दिए 2 करोड़

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक कल्पेश कृ. अवासिया ने भेंट कर जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र में विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए 02 करोड़ रूपये का चेक सौंपा। 

मुख्यमंत्री ने सहयोग राशि के लिए भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के चिन्हित चार वाइब्रेंट विलेज माणा, नीति, मलारी एवं गूंजी में अवस्थापना विकास से संबंधित अनेक कार्य किये जाने हैं, इसके लिए भी S.B.I. से सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर एस.बी.आई. के उत्तराखण्ड अंचल के उप महाप्रबंधक राजकुमार सिंह एवं अमरेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 6 साल से फरार चल रहे वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Comments