उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 07.06.2023 को जनपद की कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस द्वारा मा0 न्या0 न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार (गढ़वाल) से निर्गत गैर जमानती वारण्ट वाद सं0- 1192/2017, धारा 138 NI ACT में वारण्टी/अभियुक्त रविन्द्र सिंह (उम्र-39 वर्ष), पुत्र-स्व श्री विक्रम सिंह, निवासी- ग्राम-बाडियो, पोस्ट आफिस-ढेरियाखाल, थाना-लैंसडाउन, जनपद-पौड़ी गढ़वाल को गाँधी चौक, लैन्सडाउन से गिरफ्तार कर नियमानुसार मा0 न्यायालय पेश किया गया।
यह भी पढ़ें - श्री केदारनाथ धाम में रील्स बनाने वाले सावधान, अब एक्शन लेगी पुलिस