उत्तर नारी डेस्क
उक्त चोरी के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल एवं क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री बद्रीनाथ के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस द्वारा लगातार तप्त कुंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व मुखबिरानों से पूछताछ तथा सुरागरसी पतारसी आदि अथक प्रयास से कल दिनांक 10/06/2023 की शाम को ही बद्रीनाथ धाम से बामणी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर सरकारी अस्पताल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल श्रीवास्तव पुत्र सिद्धेश्वर श्रीवास्तव निवासी 155/156 ए वीर सावरकर नगर निकट डेलापीर चौक थाना-इज्जत नगर, जिला- बरेली उत्तर प्रदेश उम्र- 36 वर्ष बताया।
शक के आधार पर इस व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से चोरी के 35000/- हजार रुपयों के अलावा एक टेबलट, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन,एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, दो चांदी के सिक्के व अन्य कीमती सामान व दस्तावेज बरामद हुआ। चोरी किए गए माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राहुल श्रीवास्तव पुत्र सिद्धेश्वर श्रीवास्तव उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 379/ 411 आईपीसीसी से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा कल दिनांक 11/06/2023 को गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय जोशीमठ के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा उसे जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राहुल श्रीवास्तव पुत्र सिद्धेश्वर श्रीवास्तव निवासी 155/156ए वीर सावरकर नगर निकट डेलापीर चौक थाना-इज्जत नगर, जिला- बरेली उत्तर प्रदेश उम्र- 36 वर्ष
बरामद माल
1-कुल-35000/- रुपए नकद
2-टेबलट फोन
3- एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन
4-एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी
5-दो चांदी के सिक्के
6- आधार कार्ड-01
7-एक एटीएम कार्ड-01
8- अन्य दस्तावेज
यह भी पढ़ें - देहरादून : लव जिहाद और धर्मांतरण के आरोपी की जमकर धुनाई कर निकाला गया जुलूस