उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों का आक्रोश भी बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन और समुदाय विशेष के लोगों के लिए 15 जून की प्रस्तावित महापंचायत से पहले अपनी दुकानें खाली करने की धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, इस बीच देहरादून के जौलीग्रांट में हिन्दू संगठनों ने लव जिहाद को लेकर एक युवक पर आरोप लगाते हुए उसका जौलीग्रांट हिमालयन चौक से जुलूस निकाला और जमकर धुनाई कर दी। बाद में थाने जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के दौरान युवक के कपड़े तक फट गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें, हिंदू संगठन के लोगों ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि आसिफ मनान नाम का युवक डोईवाला में रहता है। आरोप है कि युवक ने मेडिकल की छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं, अब वो उसे ब्लैकमेल कर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है। वहीं, जब इस पूरे मामले की भनक हिंदू संगठन के लोगों को पड़ी, तो रविवार देर रात को हिंदू संगठन के लोगों ने जौलीग्रांट के पास युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में भी युवक के समुदाय के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने हिन्दू संगठन के लोगों पर आरोप लगाया कि उनकी जौलीग्रांट में दुकान है। दुकान के पास उनके साथ भी मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि थाने में भी दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई और जमकर बवाल हुआ। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। कोतवाल राजेश साह ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने "व्यापारी सम्मेलन" में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग