उत्तर नारी डेस्क
छात्र/छात्राओं को वर्तमान समय में लगातार बढ रहे साइबर क्राईम के प्रति सजग करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि आधुनिक दौर टेक्नोलॉजी/डिजिटल माध्यम का दौर है, इसीलिए आजकल अपराधी भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम/ठगी का शिकार बना रहे हैं। आए दिन लोग साइबर ठगों के प्रलोभन/लॉटरी/ऑनलाइन जॉब आदि में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। हम सभी को साइबर ठगों के द्वारा मैसेज/कॉल/ईमेल/सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भेजे गये प्रलोभन/लुभावने मैसेजों से सावधान रहना चाहिए। सोशल मीडिया व अन्य साइबर प्लेटफार्मों पर किसी भी अपरिचित व अंजान से अपने निजी जानकारी साझा नही करनी चाहिए। यूपीआई/क्यूआर/बारकोड के माध्यम से आजकल साइबर ठग बहुत ज्यादा ठगी को अंजाम दे रहे हैं, इसलिए हम सभी को ध्यान रखना है कि क्यूआरकोड/बारकोड केवल पैसे देने के लिए स्कैन किया जाता है, लेने के लिए नहीं। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम/ठगी हो जाती है तो उसकी सूचना तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को महिला अपराधों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप (गौरा शक्ति), महिला हेल्पलाइन 1090 व आपातकालीन नम्बर 112 की जानकारी भी दी गई।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत पुलिस का चला चाबुक