Uttarnari header

uttarnari

युवती ने दोनों हाथ छोड़कर चलती बाइक पर किया डांस, पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

क्रीम पाउडरा कुमाउनी गाने पर वीडियो बनाने वाली युवती के बाद अब एक और युवती ने गढ़वाली गीत छोरी चंद्रा पर दोनों हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए ठुमके लगाने का वीडियो बनाया है। युवती का ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो गया। रायपुर पुलिस तक जब ये वीडियो पहुंचा तो वीडियो में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर लड़की की पहचान गई और फिर उसे थाने बुलाकर माफी मंगवाई गई। यही नहीं वायरल वीडियो में दिख रही बाइक को सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी है। 

बता दें, युवती का यह वीडियो देहरादून के थानो मार्ग का बताया जा रहा है। इस वीडियो में युवती ने बाइक चलाते हुए हेंडल नहीं पकड़े हैं और नाच रही है। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हो गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। साथ ही साफ संदेश दिया है कि नियमों का पालन ना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ें - पटवारी, एई-जेई भर्ती घोटाला प्रकरण में वांछितों को बेघर करने की तैयारी में है हरिद्वार पुलिस


Comments