उत्तर नारी डेस्क
पूरे मामले का समाधान निकालने के लिए सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की मध्यस्थता में व्यापार मंडल, लोनिवि और नगरपालिका के बीच वार्ता की गई। इसके बाद एसडीएम और लोनिवि एई प्रकाश लाल, नगरपालिका ईओ गुरमीत सिंह ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ मुख्य बाजार में सड़क किनारे नालियों का जायजा लिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने दुकान में बरसाती पानी जाने से रोकने के लिए सड़क किनारे नालियों व टाइल्स लगाने की मांग की। प्रशासन ने नालिया का दुरुस्त करने पर सहमति जताई। राजकुमार बजाज ने चेतावनी दी कि नालियों को दुरुस्त न किए जाने तक सड़क निर्माण का विरोध किया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोरा और कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के इन 8 जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी