उत्तर नारी डेस्क
भारत के 'जेम्स बॉन्ड' अजीत डोभाल (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) की रणनीति और सूझ-बूझ का पूरा हिंदुस्तान कायल है। यही नहीं अजीत डोभाल के नाम से तो पाकिस्तान भी खौफ खाता है। अजीत डोभाल ने कई ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं, जिनसे ना सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विश्व में भी उनकी तूती बोलती है। अंदाजा यहीं से लगा लीजिए कि अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के एनएसए न केवल राष्ट्रीय बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खजाना बन गए हैं।
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार यानी 13 जून को एक कार्यक्रम में कहा, उत्तराखण्ड के गांव से निकलकर एक लड़का न सिर्फ राष्ट्रीय संपदा बना बल्कि अंतरराष्ट्रीय धरोहर बन गया। उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत रिश्तों की तारीफ करते हुए कहा, जब मैं अमेरिका और भारत के रिश्तों की बुनियाद पर नजर डालता हूं कि तो ये बहुत मजबूत नजर आती है। ये साफ है कि भारतीय लोग अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिकी भारतीयों को प्यार करते हैं।
बता दें, दिल्ली में यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (ICET) मीट में डिजिटल पेमेंट और वित्तिय प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब मैं भारत में डिजिटल पेमेंट और वित्तिय तकनीक को देखता हूं, तो मैं मानता हूं कि हमने दुनिया को हिला कर रख दिया है। जहां, गांव में एक चायवाला अपने फोन पर सरकार से सीधे पैसे ले रहा है और उस रुपये का 100 प्रतिशत उस तक पहुंच रहा है।
अजीत डोभाल से मिले अमेरिकी NSA
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात कर पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। सुलीवन के साथ अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी उद्योग जगत के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।