Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भारी बारिश के चलते आदि कैलाश यात्रा पर लगी रोक, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 30 जून तक आदि कैलाश यात्रा पर रोक लगा दी है। धारचूला एस. डी. एम ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। अब 30 जून तक इनर लाइन परमिट जारी नहीं किये जाएंगे। इनर लाइन परमिट नहीं बनने से कई लोग धारचूला में फंस गए हैं। इनमें टूर ऑपरेटर, यात्री और कुमाऊं मंडल विकास निगम के यात्री शामिल हैं। ओम पर्वत यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। प्रशासन ने दारमा घाटी से जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने की अपील की है। 

बता दें, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। जबकि किसानों को अपनी पकी हुई फसल और सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा है। बांध प्रबंधन और नियंत्रण अधिकारियों को भी ऐहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है। पिछले 48 घंटों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से पहाड़ से मैदान तक के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में मलबा आने से बंद हुई सड़कों को खोलने का कार्य लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें - देहरादून : प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर भड़के लोग


Comments