उत्तर नारी डेस्क
मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब देवभूमि की एक और बेटी का नाम जुड़ गया है। आपको बता दें, एक बार फिर अपनी कामयाबी से उत्तराखण्ड की बेटी ने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर बन हल्द्वानी का नाम रौशन किया है।
आपको बता दें, गैस गोदाम रोड दुर्गा विहार निवासी प्रीति तिवारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर बनी हैं। उन्होंने अक्टूबर में कार्यभार संभाला था। हल्द्वानी आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से शिक्षा हासिल करने वाली प्रीति तिवारी ने राजस्थान से बीएससी और स्टेटिक्स में एमएससी की डिग्री 2017 में हासिल की और फिर सविल सर्विसेज की तैयारियों में जुट गई थी। प्रीति के पास तमाम निजी कंपनियों में नौकरी करने के ऑफर थे लेकिन उन्होंने सविल सर्विसेज की तैयारियों में जुटने का फैसला किया। पहले प्रयास में उन्हें कामयाबी नहीं मिली लेकिन इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा-2019 में प्रीति ने ऑल इंडिया में नवीं रैंक हासिल की। वहीं, प्रीति के पिता मोहन चंद्र तिवारी एचएमटी में थे। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। वहीं मां रजनी तिवारी गृहणी हैं।

