Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : डॉ. मृणालिनी भारद्वाज बनी मिसेज इंडिया में फर्स्ट रनर-अप, फिलीपींस में मिसेस टूरिज्म यूनिवर्स में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड की महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड के मसूरी की बेटी डॉ. मृणालिनी भारद्वाज ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2023 सीजन 4 में मिसेस इंडिया का ख़िताब जीतकर प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनी है। जिसके बाद वह अब आगामी सितंबर में मनीला फिलीपींस में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में मिसेस टूरिज्म यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

बता दें, यह आयोजन दिवा पेजेंट्स की ओर से पुणे महाराष्ट्र में किया गया। जहां प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 50 महिलाएं शामिल हुईं। सिल्वर गोल्ड और इलीट श्रेणियों में विजेताओं का चयन भी किया गया। वहीं, मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2023 सीजन-4 में डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज ने गोल्ड श्रेणी में फर्स्ट रनर-अप का ताज अपने नाम किया। इस उपलब्धि से डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज के परिवार और मसूरी में खुशी की लहर है। डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज ने बताया कि इससे पूर्व 2022 में मिसेज वेस्ट इंडिया में पहला खिताब जीता था। तभी ठान लिया था कि वह मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन में दावेदारी करेंगी। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की। डाॅ. मृणालिनी भारद्वाज का मसूरी में जन्म हुआ और इंटर तक यहीं पढ़ाई हुई। फिर मेडिकल की पढ़ाई करने बाहर चली गई। पिता इतिहासकार गोपाल भारद्वाज और माता बीना भारद्वाज शिक्षाविद हैं।

यह भी पढ़ें - केदारनाथ में खच्चर को जबरन पिलाई जा रही सिगरेट


Comments