Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पिता बेचते हैं कपड़े, बेटे ने मारी JEE एडवांस परीक्षा में बाजी

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिनों जेईई-एडवांस के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है। जिसमें उत्तराखण्ड के कई बच्चों ने जेईई-एडवांस परीक्षा पास कर अच्छी रैंक हासिल की है और अब उन्हें देश के विख्यात कॉलेजों में पढ़ने का मौका मिलेगा। इसी क्रम में मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले प्रियांशु चौहान ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास कर ऑल इंडिया लेवल पर 2307 वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है। तो वहीं घर पर बधाई देने वालो का ताँता लगा है। 

बता दें, प्रियांशु चौहान टिहरी गढ़वाल जिले की गजा नगर पंचायत के गौंसारी वार्ड निवासी  है। उन्होंने आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं। माता गृहणी है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गजा स्थित शिखर स्कॉलर्स एकेडमी से हुई है। इसके बाद प्रियांशु ने माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने ‘मां वाराही धाम की वेबसाइट’ को किया लॉन्च


Comments