Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गंगा के तेज बहाव में बहे हरियाणा के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जगराज डांडी, सर्च अभियान जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के देवप्रयाग से ख़बर सामने आ रही है। जहां हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक और चंडीगढ़ निवासी जगराज डांडी (54) देवप्रयाग संगम पर नहाते नहाते वक्त पैर फिसलने से गंगा के तेज बहाव में बह गए है। 

जानकारी अनुसार, बीते बुधवार को वह ऋषिकेश घूमने आए थे। यहां से बृहस्पतिवार को जगराज परिवार के साथ देवप्रयाग पहुंचे। फिर अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक पत्थर पर जैसे ही पैर रखा, तो उनका पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गए। संगम पर स्नान करने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस, जल पुलिस श्रीनगर, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कीं, लेकिन देरशाम तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया था। एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही गंगा में उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, पति को आंखों के सामने बहता देख नीता का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी घटना के बाद से ही सहमी हुई है।

यह भी पढ़ें - सार्वजनिक स्थान में शराब पीकर उपद्रव करते 02 हुड़दंगियों को पुलिस ने सिखाया सबक


Comments