Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देर रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी, पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ा नदियों का जलस्तर

उत्तर नारी डेस्क

प्रदेश में मौसम बार-बार बदल रहा है। राजधानी देहरादून और उत्तरकाशी समेत कई जगह बीती देर रात से सुबह तक बारिश हुई। बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, चारधाम यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 जून तक प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इस बीच, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में तीन दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिले की कपकोट तहसील में अधिक बारिश होने से खारबगड़ के पीछे की पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबे से कुछ लोगों के मकान दब गए। हालांकि, किसी तरह की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई है। कपकोट क्षेत्र में शुक्रवार रात 75 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां चेटाबगड़ मार्ग पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर आने के कारण बंद हो गया है। इससे लोगों को मीलों पैदल चलना पड रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल का कहना है कि बंद मार्ग रविवार शाम तक खुलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - वन आरक्षी कल्याण सिंह मेहरा ने UKSSSC परीक्षा में हासिल की कामयाबी, ड्यूटी में रहते हुए की परीक्षा की तैयारी


Comments