उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 12.07.2023 को डिजीटल खोया पाया केन्द्र पर सूचना प्राप्त हुई की एक 9 माह की नन्हीं भोली जो श्री नीलकंठ मन्दिर क्षेत्र में एक दुकान पर लगातार रो रही है, जिसके साथ कोई भी परिजन मौजूद नहीं है। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल द्वारा मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुये मौके पर पहुँचकर छोटी बच्ची को अपनी गोदी में लेकर सुरक्षा की दृष्टि से ATS टीम नीलकंठ में नियुक्त महिला आरक्षी के साथ उक्त नन्हीं भोली को खोया पाया केन्द्र श्री नीलकंठ भिजवाया गया। जहां पर पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त बालिका के सम्बन्ध में अन्य खोया पाया केंद्रों को सूचित करते हुए बच्ची को 03 घण्टे अपने पास रखा, जो काफी रो रही थी उसे चुप कराकर बिस्कुट खिलाया और ड्रॉपर से चाय पिलायी गयी।काफी ढूढ़खोज कर उक्त बालिका के परिजनों को खोजकर बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।