Uttarnari header

भू-माफियाओं के विरूद्ध दून पुलिस की एक और बडी कार्रवाई, 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

भू-माफियाओं के विरूद्ध देहरादून पुलिस की एक और बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त रईस पुत्र नवाब निवासी मंगलौर रुड़की को थाना बसन्त विहार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 23 जुलाई को ISBT देहरादून से किया गिरफ्तार किया है। इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है।

बता दें, 13 जनवरी को वादिनी ऊषा शर्मा ने थाना वसंत विहार पुलिस पर आरोपी अब्दुल सत्तार और रईस व अन्य के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। जिसमें महिला का आरोप था कि इन लोगों द्वारा बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराकर एवं फर्जी कागजात बनाकर उनकी भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी। पूरे मामले पर थाना वसंत विहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल सत्तार को 27 जनवरी 2023 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि रईस तब से फरार चल रहा था। ऐसे में एसएसपी ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस और एसओजी की टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया। आरोपी रईस निवासी मोहल्ला टोला, मंगलौर रुड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : चाकू की नोक पर लोगों को धमका रहा अतीक


Comments