उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक कुदरत का कहर बरप रहा है। पहाड़ी इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। तो गंगा नदी, अलकनंदा, काली और बीन नदी उफान पर हैं। वहीं, भूस्खलन ने भी कई जिंदगियां छीन लीं हैं। अब ताज़ा मामला देहरादून जिले से सामने आया हैं। जहां आज मंगलवार को कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम बोल्डर गिरने से बोल्डर की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, चार लोग घायल बताए जा रहें हैं।
जानकारी अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे एक वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा दमोह से विकासनगर मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान तुनिया के पास अचानक भूस्खलन हो गया और बोल्डर वाहन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हों गई। जबकि चार घायल हैं। जिन्हे विकासनगर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।