Uttarnari header

हरिद्वार हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, चार लोगों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं अब ख़बर सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से सामने आयी है। जहां बीते मंगलवार को चुनहेटी गांव के पास अंबाला हरिद्वार हाईवे पर एक कार में आग लगने से उसमे सवार चार बुजुर्गों की मौत हो गई है। 

जानकारी अनुसार, वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में यह बड़ा हादसा हुआ है। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। आग लगते ही कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी और देखते ही देखते चंद मिनटों में ही पूरी तरह से कार जल गई। जिसे देख लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।

बता दें, भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे। उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। 


Comments