उत्तर नारी डेस्क
बीती 18 जुलाई को थाना नन्दानगर (घाट) को सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेरा के पास बहने वाली मोक्ष नदी का जलस्तर बीती रात हुई भारी बारिश के कारण अचानक बढ़ गया है व नदी किनारे रहने वाले परिवारों को खतरा उत्पन्न हो गया है। उक्त सूचना पर थाना नन्दानगर (घाट) से पुलिस बल मय आपदा उपकरणों के साथ सेरा गांव पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा तत्काल नदी किनारे रहने वाले परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों शिफ्ट किया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं स्थानीय निवासियों के जरूरी सामान को सुरक्षित स्थानों पर लें जाने में उनकी सहायता की गयी। नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण दो गौशालाएं बह गयी। पुलिस की तत्परता व सूझबूझ के कारण किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, नदी किनारे रहने वाले लोगों से चमोली पुलिस की अपील है कि कृपया सतर्क रहें किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना डायल 112 पर दें।