उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर बधाइयां दी। इस अवसर पर उन्हें कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
बता दें, उत्तराखण्ड में समान नागरिकता कानून का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यह पहली मुलाकात की है। राजनीति के जानकार भी यही मान रहे हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे ताकि सरकार के कामों में तेजी लाई जा सकें और इसका फायदा आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव में मिल सके। धामी सरकार के मंत्रिमंडल में इस समय 4 मंत्रियों के पद रिक्त चल रहें है। ऐसे कायस लगाए जा रहें हैँ कि इन पदों कों भरने कें साथ ही कुछ मंत्रियों कें विभागों में फेरबदल भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - कांवड़ियों के आगमन पर स्वागत करती पौड़ी पुलिस, जगह-जगह लगाए पोस्टर, बैनर व साइन बोर्ड