Uttarnari header

uttarnari

श्री केदारनाथ धाम में रील बनाने पर लगा पूर्णत: प्रतिबंध

उत्तर नारी डेस्क 

श्री केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए, जिन्हें लेकर विवाद हुआ है। पिछले दिनों मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ाते हुए दिखी तो वहीं एक प्रेमिका अपने प्रेमी को प्रपोज करती दिखी। व्लॉगर्स की इन हरकतों से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। इन तमाम बातों को देखते हुए अब मंदिर समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। 

बता दें, श्री केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से केदारनाथ धाम में एक सूचना बोर्ड लगाया गया है। जिसमें लिखा हुआ है कि मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है। पकड़े जाने पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

गौर हो कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस बनाई जा रही हैं, जिस कारण यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है तथा इस सम्बन्ध में उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। जिसको देखते हुए श्री केदारनाथ मन्दिर परिक्षेत्रान्तर्गत धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस् बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि इस प्रकार का कृत्य घटित न होने पाए।

Comments