उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मॉनसून की ज़बरदस्त आमद के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। जिस वजह से हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं और आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं, कई नदियां उफान पर है। तो वहीं अब खबर कोटद्वार रतनपुर सनेह से सामने आयी है। जहां रतनपुर सनेह में एक मोहल्ले की सड़क खोह नदी में समा गई है। इसके साथ ही खोह, मालन, सुखरो नदी और पनियाली गदेरे के उफान से बाढ़ और भूकटाव का खतरा बढ़ गया है।
इसके अलावा देवी रोड, हल्दूखाता, किशनपुरी में सफाई नहीं होने से नाली चोक हो गई, बरसाती पानी सड़क पर जमा होकर लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर खोह नदी के उफान से गाड़ीघाट पुल के पास रतनुर सनेह के एक मोहल्ले के लिए जाने वाली सड़क पूरी तरह से नदी में समा गई। नदी का बहाव आबादी की ओर होने के कारण निकटवर्ती घरों और पुल की, एप्रोच रोड के लिए खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, नायब तहसीलदार एसपी नौटियाल ने बताया कि गाड़ीघाट में खोह नदी के उफान से हो रहे भूकटाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखण्ड में भारी बारिश जारी
बता दें, मौसम विभाग ने आज प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के कुछ स्थानों के लिए रेड अलर्ट और जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली व चम्पावत के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऐसे में बहुत ज़रूरी न हो तो इस समय पहाड़ों की यात्रा करने से बचें। कृपया सभी सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। किसी भी सहायता के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को 112 पर सूचना दें।