Uttarnari header

uttarnari

घने कोहरे के कारण खाई में गिरा वन विभाग का वाहन, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर नैनीताल से सामने आ रही है। जहां नैनीताल-भवाली रोड पर घने कोहरे के चलते वन विभाग का वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि दो वनकर्मी घायल हो गए। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

गौर हो कि बीते देर रात घने कोहरे में भवाली से नैनीताल की ओर आ रहा वन विभाग का वाहन पाइंस के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वाहन गिरने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया और खाई से घायल दो वनकर्मी को निकालकर 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया। बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों ने  मल्लीताल के ओक पार्क निवासी चालक नारायण को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल राजेंद्र वर्मा और देवेंद्र कुमार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रख दिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

Comments