Uttarnari header

उत्तराखण्ड के इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क

मौसम विभाग ने अलगे पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 जुलाई के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसको देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, 27 से 29 जुलाई तक के लिए भी कुछ स्थानों के लिए येलो और कुछ जगहों के अलए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : DM ने वैकल्पिक मार्ग के तौर पर निर्मित किये जा रहे मोटाढांक-हल्दूखाता-कंडी मार्ग का किया निरीक्षण


Comments