उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पिछले कई हफ्तों से बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं इस बीच ख़बर शिमला बाईपास रोड स्थित रामगढ़ गांव से सामने आयी है। जहां हिमाचल प्रदेश से देहरादून आ रही रोडवेज की एक बस रपटे पर पानी के तेज बहाव में फंस गई। जिससे बस में सवार 30 यात्रियों में चीख पुकार मच गयी।
बता दें, बीते रविवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नदी-नाले भी उफान पर थे। शिमला बाईपास रोड स्थित रामगढ़ गांव के रपटे में भी तड़के से पानी का तेज बहाव था। सभी वाहनों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों तरफ रुकवा दिया था। लेकिन, इस बीच पांवटा साहिब की ओर से आ रही हिमाचल रोडवेज की बस का चालक दुस्साहस करते हुए बस को रपटे में ले गया। अभी आधा रपटा ही पार किया था कि पानी के बहाव ने बस को एक किनारे धकेल दिया। इससे बस वहीं फंस गई। जिससे बस में सवार 30 यात्री घबराकर छत पर चढ़ गए और कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बहाव से निकाला। इस दौरान करीब आधे तक यात्री बस की छत पर फंसे रहे। हालंकि कुछ देर बाद रपटे पर पानी का बहाव भी धीमा हो गया था। इसके बाद गांव से ट्रैक्टर बुलवाकर बस को निकाला गया। एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया, हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। रामगढ़ में रपटे के बाहर चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया गया है।