Uttarnari header

उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, आर्मी जवान गंभीर घायल

उत्तर नारी डेस्क


उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मां का इलाज करवाकर लौट रहे दो सगे भाइयों की कार हादसे का शिकार हो गई है। इस दुर्घटना में मां और छोटे भाई की मौत हो गई है। जबकि बड़े भाई भूपेन्द्र गंभीर घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

जानकारी अनुसार, उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर SDRF, धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना हुईं। वहीं, मौके पर पहुंच पाया गया कि सेलेरियो कार लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं।

बताया जा रहा है कि दो भाई विकास और भूपेन्द्र अपनी मां पवना देवी के साथ कार में इलाज करवाकर लौट रहे थे। इस बीच धरासू पुल के पास कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिस में पवना देवी और विकास की मौत हो गई। जबकि भूपेन्द्र को इलाज के लिए 108 एम्युलेन्स के माध्यम सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया।

मृतक का विवरण-

1- श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।

2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

घायल का विवरण-

1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़


Comments