उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एडीजी, पुलिस दूरसंचार/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के नाते कार्यरत अमित सिन्हा ने 12 से 16 जुलाई तक जीएमआर स्पोर्ट्स एरेना, राजम, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2023 में 120 किग्रा भार वर्ग में कुल 435 किलोग्राम वजन (180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट) के साथ स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश और उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है। उत्तराखण्ड को इस टुर्नामेंट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक मिला।
बता दें, इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों से कुल 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आईपीएस अमित सिन्हा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अब वह मंगोलिया के उलन बतोर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। मगोलिया में ये टूर्नामेंट इसी साल 8 से 15 अक्टूबर तक होगा। वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अमित सिन्हा की इस उपलब्धी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है।