Uttarnari header

uttarnari

कांवड़ियों के वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत

 उत्तर नारी डेस्क 

कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही लगातार भारी बारिश के चलते काँवड़ियों के चोटिल होने या फिर काँवड़ियों द्वारा अन्य लोगों को चोटिल की खबरें भी सामने आ रही है। इसी क्रम में अब खबर दिल्ली हरिद्वार हाईवे से सामने आयी है जहां शंकराचार्य चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां डाक कांवड़ियों के वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। 


जानकारी अनुसार, रोहित कुमार(30) निवासी ग्राम फीना चांदपुर बिजनौर, उसकी पत्नी पूजा और एक साल की बेटी माही और नॉनी उर्फ पुष्पेन्द्र(22) पुत्र चरण सिंह निवासी अहमदपुर निंगू नगला छजलेट मुरादाबाद सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे और रावली महदूद में किराए के मकान में रह रहे थे। बीते मंगलवार देर रात वह मोटरसाइकिल से बिजनौर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह शंकराचार्य चौक के पास पहुंचे डाक कांवड़ियों के छोटा हाथी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पिता और बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। 

वहीं, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने नॉनी उर्फ पुष्पेंद्र, रोहित और माही को मृत घोषित कर दिया। जबकि पूजा का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments