उत्तर नारी डेस्क
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने देहरादून में शिक्षा तथा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से देहरादून में मंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की तथा अपनी विधानसभा किच्छा के शिक्षा तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया। इससे पूर्व शिक्षा तथा स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को उनके कार्यालय में पधारने पर शाल पहनाकर उनका स्वागत किया।
विधायक बेहड़ ने धन सिंह रावत को अपनी विधानसभा किच्छा में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वास्थ्य केंद्र का तहसील स्तरीय उच्चीकरण कराये जाने हल्दी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तथा ग्राम नजीमाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कर उसका उच्चीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराये जाने की मांग की साथ ही विधानसभा किच्छा के 13 विद्यालयों की सूचीं प्रस्तुत की तथा उच्चीकरण कराये जाने की मांग की। साथ ही किच्छा माडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर किये जाने हेतु शीघ्र स्वीकृती दिए जाने की मांग की।
विधायक बेहड़ ने पंतनगर इंटर कालेज की दुर्दशा के बारे में धन सिंह रावत जी को बताया कि इसका भवन सन 1965 का बना हुआ है, जो बहुत ही जर्जर अवस्था में है। बरसात में लीकेज होती है और भविष्य में अनहोनी घटित होने के सम्भावना बनी रहती है। इसलिए अतिशीघ्र नया भवन का निर्माण कराया जाना आवशयक है। जिस पर धन सिंह रावत ने भवन निर्माण कराये जाने हेतु मंडी परिषद् से इसके आंगणन तैयार करने का निर्देश दिया और भरोसा जताया की इसका निर्माण अतिशीघ्र कराये जाने का प्रयास किया जायेगा और बाकी प्रस्तावों पर भी वे कार्यवाही करेंगे।

(1)%20(1).jpg)

