Uttarnari header

uttarnari

परीक्षार्थियों के लिए किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा बने देवदूत

उत्तर नारी डेस्क


उधमसिंहनगर के किच्छा में समूह गा की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए किच्छा के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा देवदूत बनकर सामने आए बताया जा रहा है कि परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी जब बारिश के पानी में फस गए तो परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे किच्छा के एसडीएम और तहसीलदार ने परीक्षार्थियों को अलग अलग गाड़ी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया।

किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा और तहसीलदार जी.सी. त्रिपाठी जब निरिक्षण को जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि नालंदा विद्यालय में जलभराव होने के कारण परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर टीम को पानी निकासी के निर्देश दिए साथ ही बच्चों को परीक्षा में देरी न हो इसके लिये उन्होंने तत्काल एक बस, आपदा प्रबंधन की गाड़ी और एक मैजिक टेम्पो की व्यवस्था कराइ और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में छुड़वाया गया। वही पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन के माध्यम से कार्य शुरू करवाया गया। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के द्वारा व्यवस्था कराने के बाद सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और समूह की परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराया।




Comments