Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जंगली मशरूम खाने से 13 श्रमिक हुए बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

उत्तर नारी डेस्क

बारिश आते ही नमी वाली जगहों पर मशरूम उगने शुरू हो जाते हैं। इस सब्जी को ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके तक खाने में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कभी-कभी इस मशरूम की जंगली प्रजाति यानी कुकुरमत्ता कहीं भी आसानी से उग जाती है। जिसे खाने से तबीयत खराब हो जाती है। कई बार ग्रामीण इस तरह के मशरूम को खाने की वजह से बीमार पड़ जाते हैं। अब इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है। जहां जंगली मशरूम खाने से 13 श्रमिक बीमार हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी अनुसार, देवीखाल में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिक बीते सोमवार दोपहर में जंगल से मशरूम लेकर आए और उन्होंने रात को बनाकर खा लिया। जंगली मशरूम खाते ही उन्हें नशा होने लगा और चक्कर आने आने के साथ ही उल्टी होने लगी। जिसके बाद ठेकेदार उन्हें बेस अस्पताल लेकर आया। इमरजेंसी में पहुंचते ही नशे में श्रमिकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इमरजेंसी का दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बेड पर गंदगी भी फैला दी। यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें किसी तरह शांत कराया और उपचार के लिए उन्हें भर्ती कर लिया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. माेहित रावत ने बताया कि जंगली मशरूम खाने से नेपाली मूल के श्रमिक वीरेंद्र, संतू कुमार, सुखवीर, चंपा, शांता कुमार, संतोष, शीतल, पूजा, लाल बहादुर, दिलकुमारी, सनश्रिय, रामकृष्ण को अधिक नशा हो गया था। जबकि कुलदीप ओली (35) पुत्र कुंभ बहादुर की हालत अधिक खराब होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 


Comments