Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ग्रामीणों के लिए आज से तैयार होगा वैकल्पिक कंडी रोड

उत्तर नारी डेस्क

बीते दिन मालन नदी पर बने कोटद्वार और भाबर क्षेत्र को जोड़ने वाले अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल एक हिस्सा ढह जाने की सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुल का निरक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन के सचिव आर सिन्हा से दूरभाष के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की। वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवागमन कनेक्टिविटी को सुचारु करने के लिए तात्कालिक वैकल्पिक और दूरगामी दोनों नजरियों से बेहतर आधुनिक तकनीक के साथ पुल निर्माण करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।

इस बीच ख़बर यह है कि कोटद्वार से भाबर को जोड़ने वाली लाइफ लाइन मालन नदी का पुल धराशाई होने के बाद आज से कंडी रोड को वैकल्पिक रोड के लिए तैयार किया जा रहा है। कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और जिलाधिकारी डा, आशीष चौहान के निर्देश पर लोनिवि द्वारा आज से रोड का समतलीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। कंडी रोड को प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वाहनों के कोटद्वार भाबर के बीच संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। मोटाडाक से आगे वन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर रोड को वाहनों के आलाजाही हेतु ठीक किया जा रहा है। लोनिवि और वन विभाग जेसीबी द्वारा रोड का समतलीकरण कर रहा है।

Comments