उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश ने कई जगहों पर मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं। वहीं, आज गुरुवार को कोटद्वार में मालन नदी में बना पुल का कुछ हिस्सा ढह गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान दो लोग भी नीचे गिर गए थे, जो सुरक्षित है। पुल ढहने से राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुल के ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बता दें, विगत कुछ समय से निरंतर बारिश हो रही है, जिससे नदी/नालों का जल स्तर काफी बढ़ गया है और पहाड़ों से चट्टानों और पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है। उक्त के दृष्टिगत आम जनमानस से अनुरोध है कि अपने घरों पर बने रहें। कृपया नदी/नालों किनारे जाने से बचें, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़के अवरुद्ध हो सकती हैं, इसलिए गैर जरूरी यात्रा करने से बचें। अति आवश्यक होने पर ही सड़क मार्ग की जानकारी कर अपनी यात्रा करें। किसी प्रकार की सहायता एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-05962-232820, 9411112981 या अपने नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना दें।