उत्तर नारी डेस्क
बेटियों और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं इस कदर पैर पसार रही है कि आए दिन ऐसी घटनाएं के बारे में सुनना आम हो गया है। महिलाएं और लड़कियां घर में भी सुरक्षित नहीं है। पहले तो लड़कियों के घर से बाहर जाने में आपत्ति जताई जाती थी लेकिन अब तो घर के भीतर ही ऐसे मामले सुनने में आ रहे है जिससे रूह कांप उठ रही है। ऐसा ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया है। जहाँ एक कलयुगी बाप ने बाप और बेटी के रिश्ते की मर्यादाओं को तार-तार करने का प्रयास कर डाला है। इस कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ये मामला कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के देवी मंदिर पदमपुर सुखरो वार्ड का है। जहाँ बीते मंगलवार को कलयुगी बाप ने बड़ी बेटी के साथ मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी और फिर नाबालिग बेटी के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित की बड़ी बहन की ओर से इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पिता ने शराब के नशे में उसकी छोटी बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। उसने इसका विरोध किया तो पिता ने उसके साथ मारपीट की और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

