उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां ठग ने दो लोगों के साथ उनके बच्चों की शादी की वेडिंग प्लानिंग के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए है।
जानकारी अनुसार, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 17 नवंबर को कोटद्वार निवासी मुकेश मल्होत्रा ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पुत्र की वेडिंग प्लानिंग के नाम पर एक वेडिंग प्लानर ने 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी है। इसी दिन गोविंद नगर निवासी नरेश भाटिया ने भी तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पुत्र की शादी के लिए उन्होंनें वेडिंग प्लानर बुक किया था, जिसने उनके साथ दो लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी है। कोतवाली में धोखाधड़ी की सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
जहां आरोपी ठग गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिसके कारण उसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किया गया। इसके बाद मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से और सटीक पड़ताल करने के बाद बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पीएस नेगी की टीम ने आरोपी अंकुर शर्मा निवासी मुखानी हल्द्वानी को कनखल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

