उत्तर नारी डेस्क
दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक कार मंगलवार देर शाम सड़क पर कीचड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो अन्य लोग लापता चल रहे हैं। वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लेकिन कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के भनेड़ा और मेननशादाद गांव के पांच लोग एक कार में सवार होकर लैंसडौन घूमने आए थे। मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे वे दुगड्डा से कोटद्वार लौट रहे थे कि सिद्धबली मंदिर और लालपुल के बीच सड़क पर कीचड़ होने के कारण उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी। हादसे में बसी कीरतपुर बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक गया। वह घायल अवस्था में जैसे-तैसे कर सड़क तक पहुंचा और दूसरे वाहनों को रोककर घटना की जानकारी दी।
वहीं, सूचना मिलते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मय फोर्स एवं एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे। नदी में से एक व्यक्ति गुलशेर को सुरक्षित निकालकर राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। साथ ही कार में सवार एक अन्य व्यक्ति जो बीच नदी में फंसा था, उसका मध्य रात्रि में सकुशल रेस्क्यू किया गया। अन्य 3 व्यक्तियों में से एक का शव प्रातः नदी से बरामद हुआ। अन्य दो व्यक्तियों का सर्च अभियान लगातार चल रहा है।
रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों का विवरणः-
1. गुलशेर (उम्र-31) पुत्र अनवर, निवासी ग्राम भसेड़ा, थाना किरतपुर जनपद बिजनौर (उ.प्र.)।
2. मुशर्रफ पुत्र राजवअली निवासी मेनन सादात थाना कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0।
मृतकों का नाम पताः-
इशरार पुत्र सुके निवासी ग्राम बनेड़ा बिजनौर उ0 प्र0।
लापता व्यक्तियों का नाम पताः-
1.सीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0।
2.शहाबुद्दीन निवासी मेमन बनेड़ा बिजनौर उ0 प्र0।