Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : PG कॉलेज के दो छात्र गुटों में मारपीट, चले लात-घूंसे

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से एक ख़बर सामने आयी है। जहां बीते सोमवार को महाविद्यालय में दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसे शांत करवाने के लिए प्राचार्य की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

जानकारी अनुसार, बीते सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राध्यापकों और प्राचार्य की बैठक चल रही थी। इसी दौरान किसी मामले को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल छात्रों के साथ प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए और अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य से बात करने के लिए उन्होंने प्राचार्य कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया। इसी दौरान एमएससी का छात्र शिवम भी अपने कार्य को लेकर प्राचार्य से वार्ता करने के लिए कक्ष की ओर आ गया। इस दौरान दरवाजा खोलने को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई, जिस पर शिवम ने जबरन दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते समय ही अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल को धक्का लग गया और उसने शिवम पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद शिवम के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और प्राचार्य कक्ष में दोनों छात्र गुटों के बीच हंगामा हो गया। इस बीच छात्रों में जमकर लात घूंसे चले और कई छात्रों के कपड़े भी फट गए। हालंकि प्राचार्य ने मामला सुलझाने की कोशिश की पर कोई बात नहीं बनी। जिस पर प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे के हंगामे के बाद पुलिस और प्राध्यापकों ने किसी प्रकार बीच बचाव कर मामला शांत कराया। 

Comments